EVENTS AND NEWS
JAAGO India History
To popularize the aims and purpose of the government and its system and to promote its program and activities amongst the mass of society within India. To promote education to the marginalized people of the society, irrespective of their age, gender and relation. Organize program to aim of social work, human resource management, health system, culture and support the esearch program. To aware people about organic farming.
on view
मित्रो Jaago india ने RTI Act पर आम जनता के लिए एक किताब बनाई है | ये किताब RTI एक्टिविस्ट और जन साधारण दोनों के लिए बहोत उपयोगी है | मैं चाहता हु की देश के सभी RTI ACTIVIST का ब्यौरा भी इस किताब में प्रिन्ट किया जाये | जिससे जरुरत पड़ने पर कोई भी अपने लोकल RTI एक्टिविस्ट से सम्पर्क कर RTI के सम्बन्ध में जानकारी और सहायता प्राप्त कर सके | मित्रो जागो JAAGO INDIA रामपुर द्वारा RTI , GOVERNMENT SCHEME , ENVIRONMENT , SOCIAL STRUCTURE पर 3 दिवसीय समर वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है | इस ट्रेनिंग वर्कशॉप में सामिल होने के लिए दिए गए नंबर पर सम्पर्क करे | इस उद्देश्य के पूर्ति हेतु जागो इंडिया ने indian RTI Activist Panel का गठन किया है | जिसका उद्देश्य देश के सभी RTI एक्टिविस्ट को एक साथ लाना है | यदि आप RTI Activist है तो इस Panel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर Register करे |